प्रदेश में तीन शिक्षकों को स्पर्श गंगा शिक्षाश्री सम्मान मिलेगा
नैनीताल। हिमालयन एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी (हर्ड्स) की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किए गए शैक्षिक नवाचार, क्रियात्मक शोध, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण तथा अन्य सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए राज्य के तीन शिक्षकों को वर्ष 2023 का स्पर्श गंगा शिक्षाश्री सम्मान दिया जाएगा। चयनित शिक्षकों को स्पर्श गंगा दिवस 17 दिसंबर के अवसर पर यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। संस्था के सचिव प्रो़ अतुल जोशी ने बताया कि सम्मान समरोह गंगोत्री विद्या निकेतन इंटर कलेजाषिकेश में आयोजित किया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षतााषिकेश की निवर्तमान महापौर अनीता ममगाई करेंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री कल्याण सिंह रावत श्मैतीश् होंगे। शिक्षाश्री सम्मान के लिए चयन समिति ने तीन नामों का चयन किया है। इसमें नदी घाटों पर स्वच्छता कार्यक्रमों से जागरूकता फैलाने वाले टनकपुर राजकीय महाविद्यालय के संगीत विभागाध्यक्ष ड़ पंकज उप्रेती, पर्यावरण संरक्षण के साथ सामजिक कुरीतियों के विरुद्घ जन जागरुकता एवं स्पर्श गंगा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रमों के आयोजक पन्ना लाल भल्ला इंका हरिद्वार के रसायन विज्ञान प्रवक्ता ड़ एसपी सिंह तथा विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ ही स्थानीय जल स्रोतों की साफ-सफाई एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में प्रयास करने वाले राजकीय इंका बसुकेदार, रुद्रप्रयाग के अध्यापक जगदीश टम्टा शामिल हैं। इन सभी शिक्षकों को 11 हजार रुपये नकद पुरुस्कार, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा। स्पर्श गंगा अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक प्रो़ अतुल जोशी ने सभी शिक्षकों की प्रतिबद्घता, समर्पण और उत्ष्ट योगदान के प्रति उन्हें साधुवाद दिया। सोसाइटी के अध्यक्ष केके पांडेय ने कहा कि यह संस्था के लिए गर्व का विषय है।