छह माह में तीन हजार शिकायतों का हुआ निस्तारण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जिले में पुलिस द्वारा डॉयल 112 में मिल रही समस्याओं को तुरंत हल किया जा रहा है। पुलिस ने 6 महीने में डॉयल 112 में मिली 3,670 शिकायतों का किया निस्तारण किया है। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भी आपराधिक एवं अप्रिय घटना घटती है, तो वह तुरन्त आपतकालीन नंबर डायल-112 पर काल करें। इसके अलावा महिलाएं गौरा शक्ति ऑनलाईन ऐप पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।