त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया सम्पन्न

Spread the love

रुद्रप्रयाग : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के सफल संचालन के लिए कार्मिकों की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया संपंन हुई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर एनआईसी सभागार में आयोजित प्रक्रिया में जिलाधकिारी प्रतीक जैन ने कार्मिकों को जरूरी निर्देश दिए। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर के माध्यम हुए रेंडमाइजेशन में सॉफ्टवेयर में जिले के कार्मिकों की डाटा फीडिंग की गई थी, जिनमें से प्रथम रेंडमाइजेशन में निर्वाचन प्रक्रिया को संपंन कराने के लिए कर्मियों का रेंडम चुनाव किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल संचालन के लिए पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ की नियुक्ति के लिए रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के माध्यम से विकासखण्डों की सभी ग्राम पंचायतों के लिए प्रेसाइडिंग एवं पोलिंग अधिकारियों का चयन सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के तीनों विकासखण्डों अगस्त्यमुनि, जखोली तथा ऊखीमठ में निर्वाचन कार्य को संपंन कराने के लिए कुल 2917 मतदान कार्मिकों की कंप्यूटर में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर में डाटा फीडिंग का कार्य किया गया था जिसमें से 630 महिला कार्मिक भी शामिल थी। प्रथम रेंडमाइजेशन में 20 प्रतिशत रिजर्व सहित कुल 557 मतदान पार्टियां तैयार हो गई हैं। प्रत्येक मतदान पार्टी में एक पीठासीन व 4 मतदान अधिकारी कुल 5 कार्मिक तैनात होंगे। उन्होंने बताया कि द्वितीय रेंडमाइजेशन में इन मतदान पार्टियों को विकासखंड तथा तृतीय रेंडमाइजेशन में बूथ आवंटित होगा। प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में सीडीओ एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत राजेंद्र सिंह रावत, एडीएम श्याम सिंह राणा, सीईओ प्रवेंद्र बिष्ट, एडीओ पंचायत सुनील नौटियाल आदि मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *