जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन मे नियुक्त कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 07 जुलाई से क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि में होगा। प्रशिक्षण के पहले दिन पीठासीन अधिकारी एवं दूसरे दिन मतदान अधिकारी-प्रथम को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशों पर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियो के दृष्टिगत नियुक्त नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट की ओर से जारी कार्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण का प्रशिक्षण 07 जुलाई को क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि में प्रात: 10 बजे से होगा, जिसमें पीठासीन अधिकारी प्रतिभाग करेगें, जबकि दूसरे दिन 08 जुलाई को मतदान अधिकारी प्रथम को प्रात: 10 से 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण दो पालियों में चलेगा प्रथम पाली में सामान्य प्रशिक्षण व द्वितीय पाली में मतपेटी हैंड्स ऑन प्रशिक्षण होगा। नोडल अधिकारी के अनुसार मतपेटी प्रशिक्षण के लिए 20 टेबल पर व्यवस्था की जायेगी। प्रशिक्षण में 560 निर्वाचन कर्मियों के अलावा निर्वाचन में जुटे अधिकारी व कार्मिक भी मौजूद रहेगें। नोडल अधिकारी ने कार्मिकों से निर्धारित तिथियों में आयोजित प्रशिक्षण में समय से प्रतिभाग करने के की अपील की है।