मारपीट मामले में तीन युवक गिरफ्तार, भेजा जेल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीती शुक्रवार देर सांय कौड़िया में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया। तीनों को न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार बीती शुक्रवार देर सांय वादी आयुष त्रिपाठी पुत्र विनय त्रिपाठी निवासी दुर्गापुरी कोटद्वार ने तहरीर दर्ज कराते हुए बताया कि मेरे सहपाठी अनुराग थापा को दमन दीप निवासी आमपड़ाव कोटद्वार ने फोन करके गाली-गलौच की व कौड़िया चेक पोस्ट आने के लिए कहा। इसके बाद वह अपने साथियों के साथ कौड़िया चेक पोस्ट पहुंचे तो अंकुश घिल्डियाल, दमन दीप, तनिष्क डबराल मोटर साइकिल से आये और अनुराग थापा के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान दमन दीप ने रक्षित सिंघल को जान से मारने की नियत से चाकू से वार किया। मैंने बीच बचाव किया तो मेरे बांए हाथ की कलाई में चाकू से गहरी चोट लग गई। इसके बाद दमन दीप ने हाथ में पहने कड़े से नितिन दिवाकर के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसके सिर में गहरी चोट लग गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बताया कि तहरीर के आधार पर अंकुश घिल्डियाल, दमन दीप, तनिष्क डबराल के खिलाफ आईपीसी की धारा 323/307/504 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।