चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन युवक गिरफ्तार
चोरी का सामान व मोटर साइकिल बरामद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर कर लिया है। युवकों से चोरी का सामान व मोटर साइकिल भी बरामद की गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि गत शुक्रवार को लकड़ीपड़ाव कोटद्वार निवासी मोहम्मद कासिम पुत्र शफी उल्लाह ने शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान से बर्तन व मोटरसाइकिल चोरी कर दी है। सूचना के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। श्रीमती जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी कर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अमन, शाहरुख व फारूक निवासी स्टेथ्डयम कॉलोनी, लकड़ीपड़ाव, कोटद्वार को शुक्रवार देर सांय को चोरी का सामान बर्तन, इलैक्ट्रॉनिक तराजू और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक किशन दत्त शर्मा, मुख्य आरक्षी चरण पंवार, आरक्षी दीपक कुमार, चन्द्रपाल, गौरव यादव शामिल थे।