चार जून को होगा सामूहिक विवाह का आयोजन: ठुकराल
रुद्रपुर। सद् गुरु कबीर के 625 वें प्रकट दिवस के अवसर पर कबीर पंथी समाज सामूहिक विवाह का कार्यक्रम करने जा रहे हैं। इसकी तैयारियों को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने एक पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि पहली बार कबीर पंथी समाज इतना बड़ा कार्यक्रम करने जा रहा है। उन्होंने कहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य रहेंगे। वहीं बेटियों को आशीर्वाद देने भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर खेमचंद कोली पदाधिकारियों के साथ पहुंचेंगे। गुरुवार को रम्पुरा स्थित एक धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि चार जून को कबीर पंथी समाज चार बेटियों का सामूहिक विवाह कराने जा रहा है। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं। चार जून सुबह 11 बजे चारों बेटियों की बारात रम्पुरा स्थित शिव मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद बारात रम्पुरा के सभी मंदिरों से होते हुए दुर्गा मंदिर में पहुंचेगी। वैवाहिक कार्यक्रम के अनुसार, जयमाला और फेरों का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके बाद बेटियों को विदा किया जाएगा। इस दौरान संजीव गुप्ता, नत्थू लाल कोली, शैलेंद्र कोली, संजय ठुकराल, कोमिलराम कोली, हरिराम कोली अजय सिंह ड़ त्रिलोक कोली, पृथ्वी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।