टिड्डी दल को लेकर हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर को किया सतर्क
संवाददाता, हरिद्वार। राजस्थान के बाद उत्तर प्रदेश में टिड्डी दल के प्रकोप को देखते हुए गन्ना एवं चीनी आयुक्त ने प्रदेश के तीन जिलों के किसानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। हरिद्वार, देहरादून व उधम सिंह नगर के सहायक गन्ना आयुक्त को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। तीनों जिलों की सीमाएं उत्तर प्रदेश से सटी हुई हैं।कोरोना महामारी के साथ अब टिड्डी दल का फसलों पर हमला किसी आफत से कम नहीं है। पहले ओलावृष्टि ने गेहूं की फसल को खराब कर दिया था। अब टिड्डी दल को लेकर किसानों के माथे पर पसीना निकलता दिख रहा है।