रुद्रपुर(। खटीमा क्षेत्र में बाघ द्वारा एक गाय को मार दिए जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों से जंगल की ओर न जाने की अपील की गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के बकुलिया निवासी सुनीता देवी की गाय पर बाघ ने हमला कर उसे मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी आर.एस. मनराल के निर्देश पर वन विभाग की टीम झाउपरसा बीट के कक्ष संख्या 23 ‘अ’ में घटनास्थल पर पहुंची। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बाघ ने गाय का पिछला हिस्सा खा लिया था। घटनास्थल से कुछ दूरी पर बाघ के पगचिह्न भी मिले, जिससे गाय को बाघ द्वारा मारे जाने की पुष्टि हुई। टीम ने घटनास्थल की फोटोग्राफी की और ड्रोन की मदद से आसपास के क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया। पशु चिकित्सक की मौजूदगी में गड्ढा खुदवाकर मृत गाय को दफनाया गया। रेंजर ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगलों में प्रवेश न करने की हिदायत दी जा रही है। मौके पर टीम में सुखविंदर सिंह, रविंद्र कुमार, बबीता, अमर सिंह गोनिया, इंदल सिंह संभल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।