रिखणीखाल के डल्ला के पास फिर दिखा बाघ, दहशत में ग्रामीण
वन विभाग ने तैनात की टीम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखण्ड रिखणीखाल के डल्ला गांव के पास बाघ फिर से दिखाई देने का वीडियो सामने आया है। वीडियों में बाघ खेतों में घूमता दिखाई दे रहा है। जिससे ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को पकड़ने की मांग की है। डीएफओ ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि एहतियातन टीम को तैनात कर दिया है।
बता दें कि कार्बेट टाइगर रिजर्व से सटे इस इलाके में बाघ ने बीती 13 अप्रैल को हमला कर एक व्यक्ति को मार दिया था, जबकि इसके तीन बाद नैनीडांडा ब्लाक के भेड़गांव में भी बाघ के हमले में एक रिटायर शिक्षक की मौत हो गई थी। इसके बाद वन विभाग की टीमों ने दोनों ही इलाकों मे ड्रोन और लाइव कैमरों के जरिए बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी थी। बाघ के दो शावक डल्ला गांव के आस-पास दिखाई दिए थे, जबकि भेड़गांव में भी बाघ दिखाई दिया था। बाघ के दिन में ही घूमते रहने के कारण ग्रामीणों में काफी दहशत बनी हुई थी। मुख्य वन संरक्षक ने यहां का दौरा कर वन विभाग के अतिरिक्त स्टाफ की भी तैनाती की थी। बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने के साथ ही यहां पशुचिकित्सकों की टीम तैनात की गई। डल्ला के पास बीती 27 अप्रैल को एक बाघ को पकड़ने में सफलता भी मिल गई थी। इसके बाद लगातार बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी गई, लेकिन बाघ इन दोनों ही इलाकों में नहीं दिखाई दिया। तब माना जा रहा था कि बाघ कार्बेट में वापस चला गया हो। लेकिन रिखणीखाल के डल्ला गांव के पास ग्रामीणों का एक वीडियो पर फिर सामने आ गया। इसमें बाघ यहां खेतों में घूमता दिखाई दे रहा है। बाघ के दोबारा यहां दिखाई देने से ग्रामीण दहशत में है। गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ स्वनिल अनिरुद्ध ने डल्ला के पास फिर बाघ के सक्रिय हो जाने की पुष्टि की है। डीएफओ ने बताया है कि वीडियो सही है और यहां बाघ के फिर से दिखाई देने के कारण टीम को एतियातन तैनात भी कर दिया गया है। वन संरक्षक गढ़वाल क्षेत्र पंकज कुमार ने बताया है कि इस संबंध में मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक से भी बातचीत की गई है। टीम बाघ की गतिविधियों पर नजर रख रही है।