सतपुली में मतगणना को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नगर पंचायत सतपुली में मतगणना को लेकर व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। मतपेटियों को राजकीय इंटर कॉलेज में रखा गया है। जहां सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किये गये है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
गत गुरूवार को नगर पंचायत सतपुली में अध्यक्ष और सभासद के पद के लिए शांतिपूर्वक मतदान हुआ था। शहर की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में उत्साह देखा गया था। 977 महिलाओं और 1053 पुरुषों ने अपने मतों का प्रयोग किया और पिछली बार की अपेक्षा 3 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ। उपजिलाधिकारी अनिल चनियाल ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है और सुरक्षा के सभी इंतजाम किये गए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली में शनिवार को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी। जिसके लिए चारों वार्डों के लिए चार टेबल बनाई गई हैं। बीजेपी अध्यक्ष प्रत्याशी अंजना वर्मा ने कहा कि जनता जनार्दन का जो भी आशीर्वाद होगा वह स्वीकार है। अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र चौहान ने कहा कि जनता ने जो प्यार दिया है उससे हमारी जीत निश्चित है। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरजन रौतेला ने कहा कि नगर पंचायत की सभी वार्डों में भारी मतों से अध्यक्ष पद के साथ हमारे सभी वार्ड प्रत्याशी जीत दर्ज कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *