नंदा महोत्सव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे
नैनीताल। आगामी एक से सात सितंबर तक होने वाले मां नंदा-सुनंदा महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती को लेकर विभाग ने जिम्मेदारी सौंप दी है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बुधवार को पत्रकार वार्ता कर यह जानकारी दी। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित वार्ता में एसएसपी भट्ट ने कहा, इस वर्ष महोत्सव में एकाएक भीड़ बढ़ने की संभावना है। जिसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। हल्द्वानी की ओर से आने वाले लोगों को रूसी बाईपास में रोका जाएगा। कालाढूंगी मार्ग से आने वाले लोगों को नारायण नगर और भवाली से आने वालों को पाइंस क्षेत्र में रोका जाएगा। जहां से चेकिंग के बाद ही नगर में प्रवेश दिया जाएगा। भीड़ बढ़ने पर संबंधित स्थानों से शहर तक शटल सेवाएं प्रभावी की जाएंगी। इस बार सादी वर्दी में पुलिस जवान जगह-जगह ड्यूटी करेंगे। चोरी समेत अन्य अपराधिक घटनाएं न हो इसके लिए अलग से पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है। सीनियर सिटीजन के लिए दस महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। मेला परिसर में एक एसपी, दो सीओ, 4 एसआई, 12 एलएसआई व सौ जवान तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा पुलिस हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। इस मौके पर सीओ विभा दीक्षित, कोतवाल प्रीतम सिंह, एसओ रोहिताश सागर आदि रहे।