टिकैत के काफिले पर हुए हमले का किसान संगठनों ने किया विरोध
रुडकी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के काफिले पर हुए हमले का किसान संगठनों ने विरोध किया है। भाकियू ने कहा कि इस तरह की घटना दोबारा हुई तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन से जुड़े सदस्यों ने कोर के पास केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि राजस्थान में राकेश टिकैत के काफिले पर हमला किया गया। इसके लिए भाजपा पर आरोप लगाया गया। कहा कि अगर इस तरह की घटना दोबारा हुई तो किसान इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान आदित्य रोड, सोमपाल सिंह, दिनेश ठाकुर, सुरेश रोड, अंकुश रोड, विपुल रोड, मोहित रोड, विपुल रोड, जसवीर सिंह, पंकज रोड, मनोज कुमार, मोहम्मद निसार, शहजाद, इकराम, अमन चौधरी,जुल्फीकार अली, शिवा आदि मौजूद रहे। वहीं, उत्तराखंड किसान मोर्चा की मासिक पंचायत बेलड़ा में हुई। मोर्चा अध्यक्ष गुलशन ने आरोप लगाया कि राजस्थान में राकेश टिकैत पर भाजपा ने हमला करवाया। कहा कि अगर ऐसा फिर हुआ तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। इस दौरान आकिल हसन, पप्पू भाटिया, अनिल सैनी, रमेश, विनोद रोड, ईलम सिंह, ज्ञानचंद, जगपाल सिंह, हरपाल सिंह, ऋषिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।