जनपद के 60 ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों के 3 वार्डों में यूसीसी पंजीकरण शत-प्रतिशत पूर्ण
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : प्रथम देवभूमि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) दिवस के अवसर पर मंगलवार को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष संदीप रावत द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में सूचना विभाग चमोली की सांस्कृतिक टीम गोपीनाथ संगीत शाला द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समान नागरिक संहिता से संबंधित जनजागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर समान नागरिक संहिता पर लोगों की राय जानने के लिए सुझाव पेटिका भी रखी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी गौरव कुमार ने सभी को समान नागरिक संहिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहुत ही गर्व की बात है कि उत्तराखंड राज्य देश का पहला ऐसा राज्य है जहां समान नागरिक संहिता कानून लागू है। कहा कि समान नागरिक संहिता से महिलाओं को कानूनी सुरक्षा एवं सामाजिक समानता के अधिकार मिलेंगे। साथ ही धर्म या परंपराओं के नाम पर होने वाले भेदभाव को कम करने में यह कानून सहायक होगा। उन्होंने कहा कि विवाह एवं पारिवारिक मामलों में एकरूपता आने से विवादों में भी कमी आएगी। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि जनपद चमोली में विगत एक वर्ष में 45,947 विवाह पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष अब तक 24,257 विवाह पंजीकरण किए जा चुके हैं। इस प्रकार जनपद में 53 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद के 60 ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों के 3 वार्डों (गोपेश्वर का वार्ड-3 कुंड कॉलोनी, ज्योर्तिमठ का वार्ड-3 लोअर बाजार एवं गैरसैण का वार्ड-2 गैर) में यूसीसी पंजीकरण शत-प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार, जिला शासकीय अधिवक्ता मनोज भट्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष नन्दप्रयाग पृथ्वी रौतेला, ब्लॉक प्रमुख जोशीमठ अनूप सिंह, दशोली ब्लॉक प्रमुख विनीता देवी, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योतिर्मठ देवेश्वरी शाह, नंदानगर ब्लॉक प्रमुख हिमा नेगी, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, एसडीएम चमोली आर.के. पाण्डेय सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।