जब तक बागेश्वर में रेल नहीं आ जाती तब तक यहां का विकास संभव नहींरू नीमा दफौटी-
बागेश्वर। टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग निर्माण संघर्ष समिति की यहां आयोजित बैठक में लंबित मांगों को लेकर चर्चा की गई। केंद्र सरकार ने टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग निर्माण के लिए बजट स्वीत करने और निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। समिति से जुड़े लोग रविवार को तहसील परिसर में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां आयोजित सभा में समिति अध्यक्ष नीमा दफौटी ने कहा कि जब तक बागेश्वर में रेल नहीं आ जाती तब तक यहां का विकास संभव नहीं है। धार्मिक पर्यटन, साहसिक खेल तभी बढ़ेंगे जब यहां रेल पहुंचेगी। रेल की मांग आज की नहीं है। इसका सर्वे ब्रिटीशकाल में हो गया है। इसके बाद कई बार सरकारों ने इसका सर्वे कर दिया है। ब्रड गेज सर्वे के लिए 29 करोड़ की धनराशि स्वीत हो गई है। अब सरकार को चाहिए रेल मार्ग निर्माण के लिए बजट स्वीत करे। विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्द्वानी में आयोजित सभा में रेल मार्ग निर्माण कराने का वादा किया था, अब वादा निभाने का समय आ गया है। यदि सरकारों ने उनकी उपेक्षा की तो वह चुप नहीं बैठेंगे। बागेश्वर से लेकर दिल्ली तक धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर सुनीता टम्टा, भावना मेहरा, केश्वानंद जोशी, ड़ प्रताप सिंह गड़िया, पार्वती पांडे, ममता पांडे, आदि मौजूद रहे।