जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर स्थित यूनिकस अकादमी में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला तीलू रौतेली सदन के नाम रहा। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया।
क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ अकादमी के निदेशक अभय रावत ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अकादमी में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की सीख दी। प्रतियोगिता में वीर बाला तीलू रौतेली सदन, जसवंत सिंह रावत सदन, गौरा देवी सदन व वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सदन ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वीर बाला तीलू रौतेली सदन व गौरा देवी सदन के बीच खेला गया। प्रधानाचार्य मान सिंह सुब्बा ने प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया।