पार्टी के शुद्धिकरण का वक्त आ गया है, हिमाचल कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बीच बोले सिद्धू

Spread the love

चंडीगढ़, एजेंसी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में मची अफरातफरी के बीच पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पार्टी का शुद्धिकरण करने का समय आ गया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया साइट “एक्स” पर लिखा कि हिमाचल संकट पार्टी के लिए संपत्तियों और ऋणों के आकलन का आह्वान करता है। बड़े पदों पर बैठे लोगों, जो सीबीआई, ईडी और आईटी जैसी एजंसियों की धुन पर नाचते हैं, ने कई बार पार्टी को मुश्किल में डाला है।
उन्होंने कहा कि यह अभिषेक मनु सिंघवी (हिमाचल में पार्टी मामलों के प्रभारी) का नुकसान नहीं है लेकिन पार्टी का बड़ा नुकसान है, आवश्यक है कि पार्टी का शुद्धिकरण किया जाए और निजी हित को सामूहिक भलाई से ऊपर रखने वालों से पार्टी को मुक्त किया जाए क्योंकि उनके कारनामे पार्टी को ही गहरे जख्म दे रहे हैं, जख्म तो भर जाएंगे लेकिन उनके निशान रह जाएंगे। नवजोत सिंह सिद्धू ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि ऐसे नेताओं का फायदा पार्टी के कार्यकर्ताओं का दर्द बन जाता है। उन्होंने लिखा है कि निष्ठा सबकुछ ही नहीं बल्कि एकमात्र चीज होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *