विकास योजनाओं के काम गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे होंरू तीरथ सिंह

Spread the love

चमोली। गढवाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना समेत सभी केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अफसरों को समय पर गुणवत्ता के साथ योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए।
सोमवार को जिला मुख्यालय में दिशा की समीक्षा बैठक में सांसद तीरथ सिंह केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, जलागम, दीन दयाल ग्राम ज्योति, पीएम फसल बीमा, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा, एमडीएम, डिजिटल इंडिया, वैकल्पिक ऊर्जा आदि योजनाओं की विस्तार से प्रगति समीक्षा की। सांसद ने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं समयबद्वता पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने पीएमजीएसवाई को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों का निर्माण मानकों के अनुरूप हो। सड़कों पर बरसाती पानी निकासी के लिए नालियां अवश्य बनें। स्कवर को सही स्थानों पर बनाया जाए ताकि किसी गांव, घर और षि भूमि को नुकसान न पहुंचे। वहीं, ऊर्जा निगम को खराब पोल एवं झूलते तारो को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए। गढ़वाल सांसद ने अगली बैठक में एनएचआईडीसीएल, बीआरओ और टीएचडीसी के विभागीय अधिकारियों का भी बुलाने के निर्देश दिए। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा रखे गए सुझावों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, सीडीओ वरूण चौधरी, डीएफओ अमित कंवर, एसई जल निगम महेन्द्र सिंह, सीएमओ डा़एसपी कुडियाल एवं अन्य संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *