आरटीओ में कामकाज ठप, जनता हुई परेशान
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मियों का कार्यबहिष्कार पौड़ी में गुरुवार को भी जारी रहा। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के पदों को विभागीय ढांचे में कम किए जाने से नाराज मिनिस्ट्रीयल कर्मी 16 नवंबर से कार्यबहिष्कार पर है।
पौड़ी आरटीओ दफ्तर के बाहर कर्मियों ने गुरुवार को भी धरना दिया और मांग को लेकर कदम उठाने की गुहार शासन से की । पदाधिकारियों ने कहा कि एक सूत्रीय मांग को लेकर अभी तक कोई साकारात्मक निर्णय नहीं हो सका। जबकि यह महज लिपिकीय त्रुटि है। महकमे में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के कुल पद 27 की जगह नए ढांचे में 16 दिखाएं गए है। इससे कार्मिकों की पदोन्नतियां प्रभावित हो रही है और उनमें रोष है। एक सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर मिनिस्ट्रीयल कर्मी कार्यबहिष्कार डटे है। परिवहन महकमे में मिनिस्ट्रीयल कर्मियों के काम नहीं करने के कारण लगातार तीसरे दिन भी कामकाज बाधित रहा। लाइसेंस से लेकर अन्य लिपिक काम को लेकर आए लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। कार्यबहिष्कार करने वालों में गजपाल सिंह, विजेंद्र राणा, धनवीर, यशोदा बिष्ट, अनिल रावत, विनीता बिष्ट, विक्रम भंडारी, सरिता देवी आदि शामिल रहे।