डीएम ने लिया ग्राम प्रधानों से सीधा संवाद कर सुझाव व फीडबैक
नई टिहरी। कोरोना काल में गांव के हालातों का जायजा लेने के लिए डीएम इवा श्रीवास्वत ने वीसी के माध्यम से जिले के भिलंगना क्षेत्र के बाद मंगलवाल को जौनपुर के दर्जनों प्रधानों से सीधा संवाद किया। प्रधानों के वैक्सीनेशन करवाने सहित कोरोना से निपटने को दिये सुझावों को शासन स्तर पर भेजने की बात कहते हुये डीएम इवा ने कहा कि इसके जल्दी ही बेहतर परिणाम मिलेंगे। जनपद में डीएम इवा ने पहल करते हुये सीधे प्रधानों से गांव की समस्याओं को जानने का निर्णय लिया है। जिसके लिए उन्होंने प्रत्येक ब्लाक के प्रधानों से सीधी बात वीसी करने का रोस्टर जारी किया है। भिलंगना के बाद दूसरे दिन जौनपुर के प्रधानों से सीधा संवाद करते हुये डीएम ने वीसी के माध्यम से प्रधानों को बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर व संभावित तीसरी लहर के दृष्तिगत जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 6 सदस्यों की निगरानी समिति सभी 1035 ग्रामों में एक्टिव कर दी गई हैं। यह समितियां आइसोलेशन केंद्रों में रखे गए व्यक्तियों की देखरेख करने के साथ ही लक्षण युक्त व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई मेडिकल किट भी उपलब्ध करायेंगी। ग्राम निगरानी समितियों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी इवा श्रीवास्तव ने से सीधे प्रधानों से संवाद कर सुझाव व फीडबैक लिया। कहा की ग्राम सभा के कोविड में हुये खर्चों का राज्य वित्त से समायोजित किया जायेगा।