छात्र-छात्राओं को दिये कैरियर में सफलता के टिप्स
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घमंडपुर में प्रधानाचार्य श्रीमती सुषमा दास की अध्यक्षता में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गय। जिसमें कक्षा 9 से लेकर 12 वीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के बतौर गेप्स के संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र-छात्राओं में अपने कैरियर बनाने की उत्सुकता बढ़ जाती है। आज का दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है, जिसमें प्रतिभावान मेहनती छात्र-छात्राएं अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल होते हैं। अक्षर हम दूसरों की नकल करते है जिससे हम दिशा से भ्रमित होते हैं। हमें अपनी अंदर की आवाज सुननी चाहिए और अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसे पाने के लिए अपने अंदर उत्साह पैदा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विज्ञान, कला व वाणिज्य वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए अपने-अपने क्षेत्र में अनुकूल अवसर हैं, बस उन्हें प्राप्त करने के लिए एक भूख पैदा करने की जरूरत है। श्री कंडवाल ने कहा कि आज बेटियों को सरकार ने आर्मी ऑफिसर बनने के लिए भी अवसर प्रदान किया है आप चाहें तो अधिकारी बनकर राष्ट्र की सेवा कर सकती हैं। इस अवसर पर गेप्स के काउंसलर मनमोहन काला ने मेडिकल, इंजीनियरिंग, डिफेंस फोर्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस, बीएसएफ, आईटीवीपी, सेना मिलिट्री पुलिस, सेना शिक्षा कोर, बैंकिंग सहित शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य बनाने के टिप्स दिये। प्रधानाचार्य श्रीमती सुषमा दास ने छात्र-छात्राओं के सुखद स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इंटर की शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी हमारे बच्चो के लिए स्कूल के दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं वे जब चाहे अपने गुरुजनों का मार्ग दर्शन ले सकते हैं। इस मौके पर गेप्स के उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, महा मंत्री असिस्टेंट इंजीनियर जगत सिंह नेगी, श्रीमती रजनी रावत प्रवक्ता रसायन विज्ञान, कविता सिंह प्रवक्ता नागरिक शास्त्र, पूनम कन्नौजिया, श्रीमती उषा पंत, एकता वर्मा, रज्जू फुलोरिया, अनीता रावत, ज्योति, आरजू अंसारी आदि मौजूद थे।