छात्राओं को दिए सफलता के टिप्स

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जयहरीखाल ब्लाक के राजकीय इंटर कॉलेज खैरासैंण में समग्र शिक्षा अभियान के तहत एकदिवसीय करियर एंड काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़े। कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है।
मुख्य वक्ता निदेशक ग्रेस इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट मनीष ने छात्राओं को 12वीं कक्षा के बाद बेहतर कैरियर को चुनने के विकल्प दिए। इस दौरान विभिन्न कोर्सों और प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए छात्राओं के हित में बेहतर विकल्प की जानकारी दी। कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कि पीएलवी प्रियंका द्वारा छात्राओं को महिला सुरक्षा, महिला अपराध व पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी गई। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य शशि मोहन राय, दीपक काला, सुधीर कुमार, कीर्ति नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *