14 जनवरी को बागेश्वर को प्रस्थान करेगी तिरंगा यात्रा
अल्मोड़ा। उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन अल्मोड़ा की बैठक गांधी पार्क अल्मोड़ा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी स्व़ बद्री दत्त पांडे के पौत्र कर्नल रवि पांडे ने की। बैठक में अगले वर्ष उत्तरायणी पर्व पर आयोजित किए जाने वाले श्कुली बेगारश् कार्यक्रम पर चर्चा की गई तथा तय किया गया कि 14 जनवरी रविवार को प्रात: 10रू00 बजे गांधी पार्क अल्मोड़ा से तिरंगा यात्रा पांडेखोला बाईपास तक की जाएगी, जिसमें अल्मोड़ा के सभी राजनैतिक संगठन सामाजिक संगठन और सभी वर्गों को जोड़ा जाएगा स पांडेखोला बाईपास से यात्रा बागेश्वर को प्रस्थान करेगी और रात्रि विश्राम बागेश्वर के पास चामी गांव में किया जाएगा। विदित हो कि कुली बेगार यात्रा के समय कुमाऊं केसरी बद्री दत्त पांडे ने रात्रि विश्राम चामी गांव में ही किया था। उत्तरायणी के दिन बागेश्वर में संगठन द्वारा कुली बेगार पर आधारित एक नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि संगठन उत्तराधिकारी लोगों के सर्वेक्षण पत्र भरकर प्रेषित करेगा। बैठक में तय किया गया कि वर्ष 2024 के जनवरी माह से हर महीने के प्रथम रविवार को ऐतिहासिक स्वतंत्रता सेनानी स्थलों पर संगठन अपना कार्यक्रम करेगा और अपने पूर्वजों को याद कर वहां पर स्वच्छता अभियान भी चलाएगा। बैठक में जिला अध्यक्ष कमलेश पांडे के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर प्रसाद पांडे, कार्यकारिणी सदस्य शिव शंकर बोरा, वसुधा पंत, आशुतोष पंत, नंदन सिंह कार्की, शिवेंद्र गोस्वामी, दीपेश राणा, हितेश तिवारी, कमला कार्की, भरत पांडे, कैलाश वर्मा, विनय कुमार पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।