बेहतर गुणवत्ता और तेजी से विकास कार्यों को पूर्ण करें : तीरथ

Spread the love

विद्यालयों में छात्रों की संख्या के अनुरूप शिक्षकों की तैनाती करें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत ने सभी विभागीय अधिकारियों को विभिन्न माध्यमों से वित्त पोषित कार्यों को बेहतर गुणवत्ता, तेजी से और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागों को विभागीय कार्यों में नये-नये इनीशिराटिव लेने, रिसर्च और शोध के साथ स्थानीय कंडिशन तथा व्यावहारिक अप्रोच अपनाते हुए कार्य करने को कहा। सांसद ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप शिक्षकों की संतुलित तैनाती करें। कहा कि जिन विद्यालयों में शौचालय, पेयजल और विद्युत की व्यवस्था में वर्तमान समय में यदि सुधार करने की जरूरत है तो उस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करें।
सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक आयोजित की गई। पेयजल योजनाओं और जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान सांसद ने निर्देश दिये कि जहां-जहां पेयजल की नियमित आपूर्ति नहीं हो पा रही है तथा जहां कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं है वहां तत्काल सुधार करें। लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई को सड़कों को गड्डामुक्त करने तथा जहां पर सड़क निर्माण और सुधारीकरण के कार्य हो रहे हैं उसमें गुणवत्ता को बेहतर करने को कहा। सांसद ने शिक्षकों के अक्सर विद्यालयों से अनुपस्थित रहने वाले तथा दूरस्थ क्षेत्रों से नियम विरूद्व आवागमन करने वाले शिक्षकों की शिकायतों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच करते हुए तद्नुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सांसद ने उद्यान विभाग को जलवायु में हो रहे बदलाव के चलते बागवानी में नई-नई वैराइटी और नये-नये स्थानों पर मिट्टी की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए बागवानी करवाने के निर्देश दिये। सांसद ने बैठक से पूर्व पौड़ी जनपद के प्रभारी मंत्री स्व. चंदन राम दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरूद्व, पीडी डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, अधीक्षण अभियंता लोनिवि पीएस बृजवाल, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा, एकेश्वर नीरज पांथरी, कोट पूर्णिमा नेगी, कल्जीखाल बीना राणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि डीके नौटियाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके रॉय, जिलाध्यक्ष सुषमा रावत सहित अन्य अधिकारी-कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *