तीरथ ने परिवार संग किए मां चंडी देवी के दर्शन
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मां चंडी देवी मंदिर में परिवार सहित पूजा-अर्चना की। मां चंडी देवी के दर्शन कर विश्व कल्याण की कामना की। इस दौरान महंत रोहित गिरी ने उन्हें चुनरी एवं नारियल प्रसाद भेंट किया। तीरथ ने कहा कि पौराणिक सिद्घस्थल मां चंडी देवी मंदिर विश्वविख्यात है। मां चंडी देवी भक्तों की आराधना से प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करती हैं। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि देवभूमि उत्तराखंड की पावन धरा पर निवास करते हैं। मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरी ने कहा कि वर्षों की प्रतीक्षा के बाद शुभ घड़ी आने वाली है, जब अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। सभी देशवासी इस भव्य उत्सव को उत्साहपूर्ण दीपावली के रूप में मनाएं और अपने घरों में दीपक जलाएं। इस दौरान पंडित पंकज रतूड़ी, पंडित देशवाल शास्त्री, पंडित राजेश कुकशाल, पंडित नवल किशोर, पंडित अमित बेलवाल, पंडित रोहित डबराल, पंडित मनमोहन कंडवाल, विशाल कश्यप, सुनील कश्यप, मोहित राठौड़, पंडित बैजनाथ भट्ट आदि उपस्थित रहे।