चलती बस के निकले टायर, हादसा टला
सोमवार सुबह कोटद्वार से रिखणीखाल जा रही थी यात्रियों से भरी बस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीरोंखाल के सिमड़ी मोड़ पर हुई बस दुर्घटना के बाद भी जीएमओयू बसों की फिटनेश को लेकर लापरवाह बना हुआ है। दरअसल, सोमवार सुबह कोटद्वार से रिखणीखाल यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के फतेहपुर के समीप बीच सड़क पर अचानक दोनो साइड के टायर निकल गए। दुर्घटना किसी डेंजर जोन में नहीं हुई। जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। पहली बस खराब होने के बाद उक्त बस को सवारी भेजने के लिए मौके पर भेजा गया था।
सोमवार सुबह करीब 11 बजे कोटद्वार से जीएमओयू की बस रिखणीखाल के लिए निकली। बस में चालक-परिचालक समेत 23 लोग सवार थे। इसी दौरान बस फतेहपुर के समीप खराब हो गई। चालक की सूचना के बाद जीएमओयू ने सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए मौके पर दूसरी बस भेजी। जैसे ही बस सवारियों को लेकर कुछ दूर पहुंची उसके साइड के दोनो टायर निकल गए। बीच सड़क पर एक तरफ झुकी बस से सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद यात्री अन्य वाहनों में सवार होकर रिखणीखाल के लिए रवाना हुए।