तीर्थ पुरोहितों ने ली हिमालय सुरक्षा की शपथ
उत्तरकाशी। हिमालय बचाओ अभियान की शुरुआत रविवार को विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम से की गई। जहां पर मां गंगा के तीर्थ पुरोहितों, साधु संतों ने गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय व्यापारियों ने पर्यावरण संरक्षण एवं हिमालय बचाने को लेकर हिमालय की प्रतिज्ञा ली। इस मौके पर तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि गंगा हिमालय से निकली है। जिसके सरंक्षण एवं संवर्द्धन के लिए हम सबको आगे आना होगा। कहा कि हिमालय के गगन चुंभी शिखर से नई ऊंचाई छूने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा जो पहल की जा रही है। वह एक सराहनीय है। इस मौके पर रावल राकेश सेमवाल, संजय सेमवाल, संतोष सेमवाल, शिव प्रसाद सेमवाल, कामेश्वर सेमवाल, रवि सेमवाल, मनोहरी सेमवाल, प्रवीण सेमवाल, रंजन सेमवाल, मदन बुटोला, प्रेमबल्लभ सेमवाल सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।