तीर्थनगरी में रही जश्ने आजादी की धूम
ऋ षिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में जश्ने आजादी की धूम रही। विभिन्न स्कूलों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ध्वजारोहण किया गया। एम्स ऋषिकेश में 74वें स्वतंत्रता दिवस संस्थान के अध्यक्ष प्रो. समीरन नंदी ने ध्वजारोहण किया। निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि हमें देश की उन्नति व आजादी का अर्थ समझना होगा। इस दौरान आईटीबीपी के जवानों ने बैंड की शानदार प्रस्तुति दी। मौके पर डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता, उपनिदेशक प्रशासन अंशुमन गुप्ता, डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा, भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक सुमित सक्सेना, प्रो.किम मेमन, प्रो. सोमप्रकाश बासू, प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, प्रो. लतिका मोहन, प्रो. वर्तिका सक्सेना, डा. मधुर उनियाल, डा. अंकुर मित्तल, डा. अनुभा अग्रवाल, एसई अनुराग सिंह, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी संतोष, अनुराग, सलोनी मलिक आदि थे। टीएचडीसी के कारपोरेट कार्यालय ऋषिकेश में स्वतंत्रता दिवस पर अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डीवी सिंह ने ध्वजारोहण किया। मौके पर निदेशक कार्मिक विजय गोयल, निदेशक वित्त जे बेहेरा, निदेशक तकनीकी आरके विश्नोई, मुख्य सतर्कता अधिकारी बीपी गुप्ता आदि उपस्थित थे। उधर, एसआरएचयू जौलीग्रांट में कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने तिरंगा फहराया। उन्होंने शौर्य दीवार में करगिल के वीर जांबाजों को नमन किया। कहा कि यह राष्ट्र पर्व उन डॉक्टर्स, नर्सेज, मेडिकल स्टाफ, स्वच्छ्ता कर्मचारियों सहित तमाम कोरोना वॉरियर्स को भी समर्पित है, जो हमें इस अदृश्य कोरोना महामारी से आज़ादी दिलाने में संघर्ष कर रहे हैं। इसके साथ ही विभिन्न सरकारी, गैरसरकारी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया।