तीर्थपुरोहित करेंगे आज उत्तराखंड सरकार और देवस्थानम बोर्ड का पिंड श्राद्ध
रुद्रप्रयाग। देवस्थानमं बोर्ड और केदारनाथ में मास्टर प्लान के विरोध में केदारनाथ तीर्थपुरोहितों का क्रमिक अनशन 38वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान तीर्थपुरोहितों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं आचार्य संतोष त्रिवेदी का अर्धनग्ध अवस्था में धरना जारी है। केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला के नेतृत्व में तीर्थपुरोहितों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं करती आंदोलन जारी रहेगा। केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ धाम में शनिवार को 12 बजे उत्तराखंड सरकार और देवस्थानम बोर्ड का पिंड श्राद्ध किया जाएगा। इस मौके पर आचार्य संतोष त्रिवेदी, विमल तिवारी, समीर कुमार, संतोष त्रिवेदी, पवन तिवारी सौरभ शुक्ला, शशि अवस्थी, मुकेश संगवान, ज्योत सिंह रावत, जसपाल सिंह पंवार, प्रवीण तिवारी आदि मौजूद थे।