तीर्थपुरोहित समाज का धरना 13वें दिन भी रहा जारी
नई टिहरी। देवस्थानम बोर्ड व बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के खिलाफ तीर्थपुरोहित समाज का धरना तेरहवें दिन भी जारी रहा। पूर्व प्रमुख जयपाल पंवार की अगुवाई में हिंडोलाखाल से पहुंचे जन प्रतिनिधियों ने धरने में शामिल होकर अपना समर्थन दिया। जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार पर तीर्थपुरोहितों व हकहकूकधारियों के अधिकारों पर कुठारघात का आरोप लगाया। तीर्थपुरोहितों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार को तीर्थपुरोहितों व हकहकूकधारियों की विरोधी बताया। देवप्रयाग संगम तट पर देवस्थाम बोर्ड व बदरीनाथ धाम को मास्टर प्लॉन में शामिल करने के विरोध में धरना दे रहे तीर्थपुरोहितों का धरना रविवार को भी जारी रहा। धरने पर बैठे लोगों के समर्थन में पहुंचे पूर्व प्रमुख जयपाल पंवार व अन्य जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश सरकार तीर्थ स्थलों को देवस्थानम बोर्ड में शामिल कर हकहकूकधारियों के अधिकारों का हनन कर रही है। कहा कि इसको प्रदेश की धर्मपरायण जनता किसी तरह स्वीकार नहीं कर सकती। सरकार बोर्ड को तत्काल भंग कर देवभूमि की प्राचीन धार्मिक परम्पराओं को बहाल करें। समर्थन देने वालों में पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख मोरचंद्, ग्राम प्रधान नरेंद्र रतूडी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गुड्डा सिह कठैत, पूर्व प्रधान नरेंद्र जोशी व पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघुवीर रावत शामिल रहे। धरने पर बैठने वालों में मन्नालाल कोटियाल, नंदन टोडरिया, राजेंद्र जागीरदार, दुर्गाप्रसाद बाबुलकर, दीपक रतूड़ी, हरीश टोडरिया, सत्य नारायण, प्रकाश कोटियाल, ललित मोहन, गुड्डू भट्ट, सिदेध्र संपत् आदि शामिल रहे।