तीसरी आंख की नजर में पौड़ी शहर
-शहर क्षेत्र में पुलिस ने लगाए 13 सीसीटीवी कैैमरे
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पालिका क्षेत्र अब तीसरी आंख की निगरानी में रहेगा। पुलिस ने शहर क्षेत्र के 10 स्थानों पर 13 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। पालिका क्षेत्र में पूर्व में भी कैमरे लगाए गए थे। जो खराब हो गए थे। स्थानीय निवासी लंबे समय से कैमरे लगाए जाने की मांग कर रहे थे।
शहर क्षेत्र में घटित हो रहे अपराधों, सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण व आम जनों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। जिनका कंट्रोल रूम कोतवाली पौड़ी में बनाया गया है। एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया कि शहर कंडोलिया तिराहा, एजेंसी चौक, गैस गोदाम, कोटद्वार तिराहा, लक्ष्मीनारायण मंदिर, कलेक्ट्रेट तिराहा, रामलीला मैदान, श्रीनगर तिराहा, बुचड़ गली में कैमेरे लगाए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि उक्त कैमरों को लगाए जाने का उद्देश्य पौड़ी क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना है।
बता दें कि पौड़ी शहर में कुछ वर्ष पूर्व विधायक निधि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जो संचालन के कुछ माह बाद ही खराब हो गए थे। स्थानीय निवासी लंबे समय से कैमरों को ठीक किए जाने की मांग कर रहे थे। सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण में सहयोग मिलता है।