जिला से लेकर ग्राम स्तर पर पार्टी को मजबूत करेंगे: तिवारी
अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की ओर से रविवार को पार्टी कार्यालय में बैठक की गई। पार्टी को मजबूत करने के लिए जिला कार्यकारिणी सहित ग्राम स्तर पर भी मजबूत बनाने का फैसला लिया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने को लेकर भी निर्णय लिया गया। इस मौके पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में भू माफियाओं की ओर से जमीन की खरीद फरोख्त की होड़ मची हुई है। भू माफियाओं की ओर से खरीद फरोख्त के साथ-साथ सरकारी जमीनों पर भी कब्जा किया जा रहा है। जिसे उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके अलावा उन्होंने सरकार की ओर से बेरोजगारों के दमन पर भी चिंता जताते हुए कहा कि खाली पदों पर नियुक्तियां न होना चिंता का विषय है। कहा कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर रही है। अध्यक्षता केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंदी वर्मा और संचालन केंद्रीय सचिव एड़ नारायण राम ने किया। यहां हीरा देवी, किरन आर्या, रश्मि आर्या, राजू गिरी, वसीम अहमद, रवि मेहता, मीना देवी, सरिता मेहरा, एड. जीवन चंद्र, रमा आर्या आदि लोग मौजूद रहे।