कन्याधन योजना के लाभ के लिए अब छात्राएं करेंगी आमरण अनशन
चम्पावत। गौरादेवी कन्याधन योजना से वंचित छात्राओं का तीसरे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। इस दौरान उन्होंने मांग पूरी न होने पर शनिवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने का निर्णय लिया। छात्राओं की इस लड़ाई में आप पार्टी ने पूरा सहयोग देने का निर्णय लिया। शुक्रवार को तहसील परिसर पर छात्राओं ने क्रमिक अनशन के तीसरे और अंतिम दिन उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि कई बार मांग करने के बाद भी सरकार छात्राओं को उनका पूरा हक का पूरा 51 हजार रुपया योजना के नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि अब 51 हजार नहीं बल्कि यह हक का सवाल है। इस दौरान आप पार्टी के विधानसभा प्रभारी राजेश बिष्ट ने कहा कि वह शुरू से ही छात्राओं के साथ रहे हैं, आमरण अनशन पर भी वह पूरी तरह से छात्राओं के साथ हैं। इस मौके पर छात्रा मनीषा मेहता, कुसुम फर्त्याल, पूजा टम्टा, शालिनी पुजारी, प्रियंका गोरखा, प्रीति जोशी, आरती जोशी, राहुल सती, बीना कनौजिया, भवान सिंह फत्र्याल, शंकर बोहरा, उषा देवी, रोशन अधिकारी, कमला देवी, भास्कर बिष्ट, रतन सिंह बिष्ट, पवन कुमार, मोहित लमगड़िया, राकेश बिष्ट आदि रहे।