तीन नई सड़कों व डामरीकरण का रास्ता साफ
बागेश्वर। विधानसभा की तीन नई सड़कों और डामरीकरण का रास्ता साफ हो गया है। इसके अलावा तरमोली पंपिंग योजना का निर्माण भी होगा। स्वीति मिलने पर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय निवासी लंबे समय से यह मांग कर रहे थे। लोगों ने मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक का आभार जताया है। विधायक चंदन राम दास ने बताया कि विधानसभा में गांव-गांव सड़क पहुंचाने का संकल्प पूरा हो गया है।कुछ तोकों तक अभी सड़क जानी है। जिसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सुलभ यातायात व्यवस्था देना सरकार की प्राथमिकताओं में है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य योजना के तहत धमोली-मालूझाल-ओखलसों पांच किमी सड़क और डामरीकरण, पांडेखरक-खडेरिया चार किमी सड़क, पांच किमी डामरीकरण, बागेश्वर रिंग रोड के द्यांगण प्रभाग में डामरीकरण कार्य स्वीत हुआ है। इसके अलावा तरमोली पंपिंग योजना 15 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। जिससे खरेही मंडल के धूराफाट, पाना, किसरौली, असों, मल्लाकोट, तरमोली आदि स्थानों पर पेयजल पेयजल व्यवस्था सुचारू हो सकेगी। विधायक ने पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।