हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सड़क सुरक्षा एवं दुघर्टना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को न्यून एवं नियंत्रित करने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए तथा सड़क सुरक्षा कानूनों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने तेज रफ्तार वाहन चलाने, ओवरलोडिंग वाहन चलाने,शराब पीकर वाहन चलाने एवं बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध निरंतर चेकिंग करते हुए की जाए कड़ी कार्यवाही। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि जनपद में जितने भी ब्लैक स्पॉट ही उनका निरीक्षण करते हुए ब्लैक स्पॉट की सांख्य6 को कम करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए किस स्थानों पर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है यातायात का काफी दबाव रहता है इसके लिए उन्होंने सुबह एवं शाम के समय चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को यह भी निर्देश दिए कि जनपद में जो भी ड्राइविंग स्कूल संचालित हो रहे है वह मानक के अनुसार संचालित हो रहे है कि नहीं उसका भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी एनएचआई एवं लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके अधीन जो सदके है तथा उन सड़कों पर अभी तक गड्ढा मुक्त करने के लिए पेच वर्क कार्य नहीं किया गया है उन गड्ढों को तत्परता से दुरस्त करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी दुर्घटना गठित न होने पाए। उन्होंने एनएच को निर्देश दिए कि पुराना चंडीपुल का जो भी निर्माण कार्य किया जाना है उस कार्यों को 30 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।