हल्द्वानी के लिए करनी होगी अतिरिक्त 70 किमी की दूरी तय

Spread the love

नैनीताल। रानीबाग में मार्ग बंद होने से अब वाहन चालकों को हल्द्वानी के लिए 70 किमी दूरी अतिरिक्त तय करनी होगी। इससे अमृतपुर, अमिया और डहरा के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। साथ ही अन्य पहाड़ी इलाकों से आने वाले वाहनों की आवाजाही पर भी खासा असर पड़ेगा। रानीबाग पुल की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। इससे पूरे पहाड़ के लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। मार्ग बंद होने से सबसे ज्यादा भीमताल समेत नौकुचियाताल, जंगलियागांव, पांडेगांव, अमृतपुर भोर्षा, डहरा, बानना, पिनरो, पस्तोला, सलड़ी, अमिया आदि गांव के प्रभावित हुए हैं। अमृतपुर, अमिया व डहरा, सलड़ी से हल्द्वानी की दूरी मात्र 15 किमी है, अब इन गांवों के लोगों को हल्द्वानी जाने के लिए वाया भवाली और ज्योलीकोट होते हुये 70 से 80 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। रानीबाग के पूर्व प्रधान आनंद कुजरवाल ने कहा कि विभाग को जानकारी थी कि पुल की हालात ठीक नहीं है, उसके बावजूद इतना लंबा समय लगाया गया है। आगे भी पुल जल्द बन जाएगा, इसकी कोई उम्मीद नहीं है। सरकार अगर नहीं सुनेगी तो ग्रमीणों के साथ मिलकर उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय साह का कहना है कि इसमें ठेकेदार और विभाग की मिलीभगत है। उन्होंने जानबूझकर निर्माण कार्य में देरी की है। इस लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *