देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्थानीय उत्पादों और संसाधनों को प्राथमिकता देना जरूरी

Spread the love

वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी को अपनाने के संकल्प को जनांदोलन बनाने का किया आह्वान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारतीय जनता पार्टी भाबर मंडल ने “आत्मनिर्भर भारत अभियान” के अंतर्गत 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए पदाधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला में भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी को अपनाने के संकल्प को जनांदोलन बनाने का आह्वान किया।
भाबर क्षेत्र में उमरावनगर स्थित सामुदायिक सभागार में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नगर निगम महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत से विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री मोदी ने मेक इन इंडिया एवं स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं को लागू कर देश के प्रतिभावान युवाओं, महिलाओं को स्वरोजगार और उद्यम स्थापित करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्थानीय उत्पादों और संसाधनों को प्राथमिकता देना आवश्यक है। कहा कि छोटे उद्योग, हस्तशिल्प और कृषि आधारित रोजगार को बढ़ावा देना ही भारत की वास्तविक शक्ति है। हर कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में लोगों को स्वावलंबन की दिशा में प्रेरित करे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक 90 दिनों अनवरत चलने वाले आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान के अंतर्गत स्वदेशी मेले, युवा और महिला सम्मेलन, छात्र-छात्राओं के मध्य क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता, व्यापारी और व्यवसाई सम्मेलन आदि कार्यक्रम आयोजित कर स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पादों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर जन जागरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और जिस तरह से भारत औद्योगिक, आर्थिक क्षेत्र में विकास कर रहा है उससे स्पष्ट है कि यह लक्ष्य समय से पहले पूरा हो जाएगा। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से स्वदेशी अपनाने और ढट द्वारा दिए वोकल फॉर लोकल मंत्र के अनुसरूप स्थानीय उत्पादों का ब्रांड एम्बेसडर बनकर उनका व्यापक प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया। भाबर मण्डल अध्यक्ष आशीष रावत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम को पूर्व जिला अध्यक्ष बीरेंद्र रावत, भाजपा जिला महामंत्री सुरेन्द्र आर्य, मण्डल संयोजक प्रमोद बहुखंडी, महामंत्री अभिषेक नेगी ने संबोधित किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष विकास दीप मित्तल, भाजयुमो नेता शांता बमराड़ा, पार्षद शशिकांत जोशी, प्रमोद केष्टवाल, अमित नेगी, श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती अनीता रावत, श्रीमती विजेता डबराल, जगत सिंह रावत आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन सतेन्द्र सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *