शीत कालीन यात्रा को प्रमोट करने के लिए होटलों में भी पचास प्रतिशत की छूट देंगे: एसोसिएशन

Spread the love

देहरादून(। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन ने गढ़वाल मंडल विकास निगम व प्रदेश सरकार का शीत कालीन यात्रा के लिए निगम के होटलों में पचास प्रतिशत की छूट का स्वागत किया है। होटल एसोसिएशन ने शीत कालीन यात्रा को प्रमोट करने के लिए होटलों में भी पचास प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने मसूरी में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि शीत कालीन यात्रा हम सबका सपना था कि अच्छी तरह से चले व सालों से इसके लिए प्रयासरत थे। गढ़वाल मंडल विकास निगम ने उत्तराखंड के सारे होटलों विशेष कर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व चमोली के चारधाम रूटों पर शीत कालीन यात्रा को प्रमोट करने के लिए पचास प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की जिसका उत्तराखंड होटल एसोसिएशन स्वागत करता है।
सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए उत्तराखंड होटल एसोसिएशन भी शीत कालीन यात्रा को प्रमोट करने के लिए अपने होटलों में भी पचास प्रतिशत की छूट देगा। ताकि शीत कालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिले, सुखद अहसास हो व अच्छा अनुभव मिले व कम खर्चे पर यात्रा कर सकें। उन्होंने कहा कि इससे जहां शीत कालीन यात्रा को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा वहीं पलायन रुकेगा। इन क्षेत्र में युवाओं को अपने ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी दो पड़ावों पर शीत कालीन यात्रा में शामिल होने की बात कही है, जिससे साफ है कि सभी राजनैतिक दल शीत कालीन यात्रा की महत्ता को समझ रहे हैं जो प्रदेश के विकास के लिए जरूरी है। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि गढ़वाल मंडल विकास निगम के शीत कालीन यात्रा के लिए यात्रियों को पचास प्रतिशत छूट देने की घोषणा से मसूरी होटल एसोसिएशन उत्साहित है। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यंक्ष संदीप साहनी ने भी इसका समर्थन किया व यात्रा रूट के होटलों में पचास प्रतिशत छूट होटलों में देने की घोषणा की। मसूरी में भी जो चारधाम शीत कालीन यात्रा के तहत आएंगे, उनको पचास प्रतिशत की छूट देने के लिए होटलियर्स से आग्रह किया जायेगा। अगर शीतकाल में व्यवसाय बढ़ेगा तो निश्चित ही यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस मौके पर उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के महासचिव दीपक अग्रवाल व मसूरी होटल एसोसिएशन के महासचिव अजय भार्गव भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *