पशुपालकों को मुआवजा देने के साथ ही गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग की

Spread the love

एक माह में गुलदार ने 7 गायों, 1 बैल और 10 बकरियों को बनाया निवाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड द्वारीखाल के जमेली, भैड़गांव, पाली, धारी आदि गांवों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन गुलदार मवेशियों को निवाला बना रहा है। जिससे ग्रामीण दहशत में है। विगत एक माह में गुलदार ने 7 गायों, 1 बैल और 10 बकरियों को निवाला बनाया है। आलम यह है कि सांय होते ही ग्रामीण घरों में कैद होने को मजबूर है। ग्रामीणों ने पशुपालकों को उचित मुआवजा देने और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।
न्याय पंचायत जमेली में आयोजित जनसभा में ग्रामीणों ने कहा कि वह पिछले काफी समय से वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे है, लेकिन वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। विभाग की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पशु हानि के लिए ग्रामीणों को अनुमन्य मुआवजा दिया जाय। इसके लिए विभागीय दल स्थल निरीक्षण कर संबंधित परिवार से संपर्क कर आख्या उपलब्ध कराये। प्रभावित क्षेत्र में पिजंडा लगाकर गुलदार को पकड़कर सुदूर जंगल में सुरक्षित छोड़ा जाय। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में भय है कि यह पशुभक्षी गुलदार कहीं नरभक्षी न हो जाय, क्योंकि इसकी वारदात जंगलों तक सीमित न होकर आवासीय क्षेत्रों में शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर मांगों पर कार्यवाही न होने पर जन आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर बृज मोहन सिंह, शेर सिंह राणा, श्रीमती गुड्डी देवी, बीना देवी, संतोषी, किरन, नीलम, विद्याता, महाराज सिंह, संजय तोमर, रविंद्र राणा, विनीता देवी, शीला देवी, सुरेश रावत, जितेंद्र चौधरी, कुलदीप रावत, देवेंद्र सिंह रावत, कुलदीर्प ंसह बिष्ट, यशवीर सिंह, प्रकाश तोमर, ओम प्रकाश, मनोज सिंह चौहान, दीपेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह रावत, नवीन सिंह चौहान, दीपक चौहान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *