30 गांव को तंबाकू मुक्त ग्राम, 400 स्कूल को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाने का लक्ष्य
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में टोबैको फ्री यूथ कैंपेन शुरू हो गया है, आगामी 60 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के तहत तंबाकू के खतरों को लेकर आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ तंबाकू नियंत्रण अधिनियमों की पालना सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाएगा।
जिला सभागार में जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशन में आयोजित अंतर विभागीय बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राम प्रकाश द्वारा टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत आगामी 60 दिनों तक तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के बारे में जन-जागृति की जाएगी। उन्होंने समस्त विभागों में तंबाकू निषेध के पोस्टर चस्पा किया जाना है व कार्यालय क्षेत्र को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाना है। समस्त विभाग अपने परिसर में कोटपा अधिनियम की धार 04 के अंतर्गत चालान अभियान चलाएंगे, 400 शिक्षण संस्थानों को टोबेको फ्री एजुकेशन इंस्टीट्यूशन गाइडलाइन के अनुसार तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान घोषित किया जाना है, स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू बिक्री कर रहे दुकानों का चालान किया जाना है, 30 गांवों को तंबाकू मुक्त किया जाना है। उन्होंने पुलिस विभाग से कोटपा अधिनियम के तहत वृहद अभियान चलाने की अपील की। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने तंबाकू निषेध को लेकर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर जोर दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार चौधरी, डीपीआरओ प्रेम सिंह रावत, अस्सिटेंट प्रोफेसर प्रमोद सिहं, एएस बिष्ट, रजनी रौथाण, डीईओ एक्साइज रमेश बंगवाल, एआरटीओ धर्मेंद्र सिंह बिष्ट, जिला सैनिक कल्याण विभाग के सहायक अधिकारी एएस बिष्ट, डीपीओ बाल विकास डा. अखिलेश मिश्रा, एसडीओ यूपीसीएल रोहित चंद्रा आदि मौजूद रहे।