तम्बाकू एक ऐसा जहर, जिससे शारीरिक हानि के साथ सामाजिक व आर्थिक दुष्प्रभाव : सीएम
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में प्रदेशवासियों से अपील की है कि तम्बाकू के सेवन की आदत से बचें। उन्होंने कहा कि तम्बाकू एक ऐसा जहर है, जो शारीरिक रूप से तो हानिकारक है ही, साथ ही, इसके सामाजिक व आर्थिक दुष्प्रभाव भी पड़ते हैं। उन्होंने सभी से अपने आस-पडोस, परिजनों एवं मित्रों को भी तम्बाकू जन्य पदार्थों के सेवन से होने वाली बीमारियों के प्रति सचेत करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ व विकसित राष्ट्र के निर्माण का आधार है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू, सिगरेट, बीड़ी गुटखा आदि की आदत को छोड़ने के लिए हमें संकल्प लेकर प्रदेश व राष्ट्र के विकास में भागीदार बनना होगा।