आज 1880 परीक्षार्थी देगें समूह ग की परीक्षा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की समूह ग की भर्ती परीक्षा रविवार को होगी। जिले के पौड़ी में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को होने वाली समूह ग की परीक्षाओं के लिए 7 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 1880 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी सातों केंद्रों पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।
परीक्षा को निष्पक्ष बनाने को लेकर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। कहा कि इस दौरान परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरा से निगरानी करते हुए अभ्यर्थियों की जांच पड़ताल करने के बाद ही उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान करें। उन्होंने परीक्षा के लिए बनाए गए नोडल आधिकारियों व सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को गंभीरता से अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए। एसएसपी श्वेता चौबे ने परीक्षार्थियों को समय से अपने केंद्र पर पहुंचने और परीक्षा में सभी नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने स्थानीय पुलिस को यातायात का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम सदर स्मृता परमार, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से दीप्ति रावत, विनय बहुगुणा आदि मौजूद रहे।