आज खुलेंगे दोपहर 12बजे कर्क लग्न में भगवान तुंगनाथ के कपाट
रुद्रप्रयाग। तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट आज खोले जाएंगे। रविवार को डोली रात्रि विश्राम के लिए दूसरे पड़ाव चोपता पहुंची। आज सोमवार को दोपहर बारह बजे कर्क लग्न में कपाट खोल दिए जाएंगे। वहीं देवस्थानम बोर्ड ने कपाट खोलने की सभी तैयारियां पूरी कर दी हैं। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अभी श्रद्धालुओं को धाम में जाने की अनुमति नहीं है। बाबा तुंगनाथ की चलविग्रह उत्सव डोली को 14 मई को गर्भगृह से लाया गया था जिसके बाद दो दिनों तक भूतनाथ मंदिर में विश्राम किया। रविवार को डोली निशानों के साथ सांय को दूसरे पड़ाव चोपता पहुंची। आज दोपहर 12 बजे वैदिक मंत्रोच्चार व पौराणिक रीति रिवाजों के साथ कपाट खोल दिए जाएंगे। तुंगनाथ मन्दिर प्रभारी प्रकाश पुरोहित ने बताया कि समिति ने कपाट खोलने की सभी तैयारियां पूरी कर दी है।