आज गदरपुर से गाजीपुर बॉर्डर रवाना होंगे किसान
रुद्रपुर। किसानों का गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे धरना प्रदर्शन में सहभागिता करने को लेकर गुरुद्वारा सिंह सभा परिसर में बैठक हुई। इसमें हर माह की 14 तारीख को गदरपुर व दिनेशपुर क्षेत्र से किसानों का एक शिष्टमंडल गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर तीन दिन आंदोलन में सहभागिता निभाने का निर्णय लिया गया। मंगलवार को बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र मक्कड़ ने कहा तीन काले कृषि कानून लागू करके देश के किसानों को भुखमरी एवं गुलामी के कगार पर लाने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रखने को कहा। वहीं तराई किसान संगठन के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा हर माह की 14 तारीख को गदरपुर व दिनेशपुर क्षेत्र के किसानों का एक शिष्टमंडल गाजीपुर बॉर्डर पर जाकर किसानों के आंदोलन के समर्थन में तीन दिन सहभागिता करेंगे। सलविंदर सिंह कलसी ने कहा कि 14 जुलाई को आंदोलन में शामिल होने को गदरपुर से किसान गाजीपुर बॉर्डर के लिए प्रस्थान करेंगे। गुरद्वारा श्री गुरु हरगोविंद सर नवाबगंज के जत्थेदार वीर अनूप सिंह ने सभी किसानों से बारी-बारी से आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, गुरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, करनैल सिंह, सतनाम सैनी, प्रथम जल्होत्रा, अजायब धालीवाल, दर्शन सिंह, श्रेष्ठ सिंह, सुदेश डंग, वीरेंद्र सिंह, दलजीत सिंह मौजूद रहे।