हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में फेल छात्र-छात्राओं के आवेदन करने का आज आखरी मौका
हरिद्वार। उत्तराखंड विद्यालयी परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में फेल हुए छात्र-छात्राओं को पास होने का एक मौका दिया है। हाई स्कूल के दो और इंटरमीडिएट के एक विषय में छात्र-छात्राएं परीक्षा दे सकेंगे। पांच जुलाई तक हर हाल में फेल हुए छात्र-छात्राओं का आवेदन लिफाफों में बंद कर सील मुहर के साथ मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में भेजना होगा। सात जुलाई तक बच्चों की फीस का चालान जमा होगा। 15 जुलाई तक विद्यालयी परिषद को बच्चों का डेटा उपलब्ध कराया जा सकेगा। मुख्य शिक्षाधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उप शिक्षाधिकारियों को पूर्व में ही आदेशित किया जा चुका है कि संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य से समन्वय स्थापित कर फेल हुए छात्र-छात्राओं के आवेदन पांच जुलाई तक होंगे। 10 को उप शिक्षाधिकारी कार्यालय में जमा करा दिया जाए। 12 जुलाई को समस्त आवेदन सीईओ कार्यालय में जमा करा कर यहां से विद्यालयी शिक्षा परिषद को भेजे जाएंगे। तक्षशिला विद्या मंदिर इंटर कलेज के प्रधानाचार्य सूर्य प्रताप सिंह ने कहा की अंक सुधार परीक्षा बोर्ड के छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है। जिसका लाभ फेल छात्र-छात्राएं एक-दो विषयों में उठा सकते हैं। यह व्यवस्था उत्तराखंड बोर्ड में इसी वर्ष से लागू की गई है।