आज कलश स्थापना के साथ होगी शैलपुत्री की उपासना
नवरात्र की तैयारियों को लेकर महिलाओं ने की खरीदारी
नवरात्र को लेकर मंदिरों को फूल व रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। चैत्र नवरात्र की तैयारियों को लेकर कोटद्वार शहर के बाजार सज चुके हैं। शुक्रवार को महिलाओं ने बाजार में पहुंचकर पूजन सामग्र की खरीदारी की। शनिवार को नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ शैलपुत्री की उपासना की जाएगी।
नवरात्र को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह बना हुआ है। शुक्रवार को महिलाओं ने बजार में पहुंचकर पूजन सामग्री खरीदी। नवरात्र की तैयारियों को लेकर क्षेत्र के अधिकांश मंदिरों को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया है। लोगों ने घरों में भी साफ-सफाई का कार्य किया। व्यापारी सत्य सिंह ने बताया कि पूजन सामग्री में नारियल, चुनरी के अलावा व्रत में प्रयोग होने वाली सामग्री की खूब बिक्री हुई है। मिट्टी से बने बर्तन भी महिलाओं को काफी पसंद आ रहे हैं। पिछले दो वर्षो से कोरोना की मंदी की मार झेल रहे दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए है। क्षेत्रवासी पूनम नेगी, रचना रावत ने बताया कि सुबह-सुबह व्रत पूजा आदि तैयारी करने में सामान खरीदने का समय नहीं लगता है, ऐसे में एक दिन पूर्व ही लोग पूजा का सामान खरीद रहे हैं। लोगों ने बाजार में नारियाल, चुनरी, सजावटी झालर, हवन सामग्री, फल आदि सामान खरीदा। सिताबपुर निवासी आचार्य राकेश लखेड़ा ने बताया कि शैलपुत्री देवी दुर्गा के नौ रूप में पहले स्वरूप में जानी जाती है। नवरात्र के पहले दिन शैलपुत्री की पूजा की जाती है। सच्चे मन से मां की आराधना करने वाले सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।