आज ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी बाबा केदार की चल विग्रह डोली
रुद्रप्रयाग। भगवान केदारनाथ की चल विग्रह डोली देर सांय गुप्तकाशी पहुंची। यहां बड़ी संख्या में मौजूद भक्तों ने बाबा केदार की डोली का जोरदार स्वागत किया। इस मौके जय बाबा केदार के जयघोषों से केदारघाटी गुंजायमान रही। सोमवार को डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी। जहां भगवान की छह माह शीतकालीन पूजा अर्चना की जाएगी।
रविवार को बाबा केदार की डोली यात्रा पहले पड़ाव रामपुर से पैदल चलते हुए गुप्तकाशी पहुंची। रामपुर से पैदल चलते हुए मार्ग में अनेक स्थानों पर क्षेत्रीय महिलाएं, बुर्जुग, नौजवान और बच्चों द्वारा बाबा की डोली का पुष्प और अक्षत वर्षा से स्वागत किया गया। कई जगहों पर डोली को सुंदर फूलों से बनाई गई मालाएं भेंट की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने जय बाबा केदार के जयघोष लगाए। साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। विभिन्न पड़ावों से होते हुए डोली देर सांय गुप्तकाशी स्थिति काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची। यहां भगवान की पूजा अर्चना की गई। साथ ही बड़ी संख्या में भक्तों ने आशीर्वाद लिया।
रविवार को रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार सुबह डोली गुप्तकाशी से ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। यहां डोली आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस मौके पर बोर्ड सदस्य आशुतोष डिमरी, देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा, शिव सिंह रावत, सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रभारी लेखाअधिकारी आरसी तिवारी, धर्माचार्य औंकार शुक्ला, प्रबंधक अरविंद शुक्ला, प्रदीप सेमवाल, मीडिया प्रभारी डा़ हरीश गौड़ आदि मौजूद थे।