जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्व. शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्था की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का चौथा दिन उत्तरांचल इलेवन और तीसरी गढ़वाल के नाम रहा। रविवार को फाइनल मैच उत्तरांचल इलेवन और तीन-गढ़वाल राइफल्स के मध्य खेला जायेगा।
शनिवार को आयोजित सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत, महर्षि विद्या मंदिर कोटद्वार के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह गुसांई ने किया। पहला सेमीफाइनल मैच उत्तराचंल इलेवन और बनवसा के बीच खेला गया। उत्तराचंल इलेवन ने बनवसा को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच 19-गढ़वाल और तीन-गढ़वाल राइफल्स के मध्य खेला गया। तीन-गढ़वाल राइफल्स के अंकुश ने 29वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच के दूसरे हाफ में राहुल ने लगातार दो गोल कर टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई। तीन-गढ़वाल राइफल्स के अजय ने गोल को टीम को 4-0 की बढ़त दिलाई। तीन-गढ़वाल राइफल्स ने 19-गढ़वाल राइफल्स को 4-0 से पराजित कर फाइनल में जगह पक्की की। इस दौरान फुटबॉल टूर्नामेंट देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। इस अवसर पर अतुल भट्ट, भारत सिंह कुकरेती, नंद किशोर कुकरेती, दिनेश जुयाल, धीरेंद्र कंडारी, सुनील रावत, सिद्धार्थ रावत सहित क्षेत्रीय फुटबाल प्रेमी मौजूद रहे।