आज बहादराबाद में चार घंटे की बिजली कटौती होगी

Spread the love

हरिद्वार(। ऊर्जा निगम आज बहादराबाद क्षेत्र में चार घंटे की बिजली कटौती करेगा। मरम्मत काम के लिए दिन में तीन उपसंस्थानों से बिजली की सप्लाई बंद की जाएगी। इस कारण सोमवार को करीब 30 हजार की आबादी को बड़ी परेशानी होगी। कटौती के दौरान लोगों के जरूरी काम प्रभावित रहेंगे। साथ ही त्योहार सीजन में कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं, कटौती के दौरान लोगों को पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ेगा। सोमवार को ऊर्जा निगम उपकेंद्र ज्वालापुर के विद्युत उपसंस्थान सहदेवपुर, बहादराबाद और ट्रांसपोर्ट नगर के फीडरों पर मरम्मत के काम करेगा। इस दौरान तीनों उपसंस्थनों के संबंधित फीडरों पर एएएसी कवर्ड कंडक्टर को बदलने और नए विद्युत पोल स्थापित करने का काम होगा। मरम्मत काम के लिए ऊर्जा निगम सुबह 10 बजे से क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बंद करेगा। काम पूरा होने के बाद दोपहर को दो बजे तीनों उपसंस्थान से क्षेत्र में बिजली की सप्लाई सुचारू की जाएगी। बिजली कटौती के दौरान सहदेवपुर, अहमदपुर ग्रंट, शांतरशाह, हरि आश्रय नगर, पतंजलि के आसपास का क्षेत्र, बुड्ढाहेड़ी, बहादराबाद, रघुनाथ मॉल, जमालपुर खुर्द, ड्रीम सीटी, वसुंधरा एन्क्लेव, नक्षत्र वाटिका, आनंद विहार, शक्ति विहार, इब्राहिमपुर और रानीपुर झाल आदि क्षेत्र में लोगों को बड़ी दिक्कत उठानी पड़ेगी। लोगों भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जूझना पड़ेगा। त्योहार में बिजली की आपूर्ति सुचारु रखने की मांग हरिद्वार(आरएनएस)। ग्रामीण सुशील चौहान, हिमांशु चौहान, कार्तिक, विजय सिंह, सुमन, कुसुम आदि का कहना कई की त्योहार सीजन में बिजली कटौती से लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है। कारोबार में नुकसान उठाना पड़ता है। घरेलू काम भी समय से पूरे नहीं होते हैं। पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ती है। बताया कि दिन में कई दफा बिजली की ट्रिपिंग हो रही है। दो घंटे की बिजली कटौती भी ऊर्जा निगम कर रहा है। मांग करते हुए कहा कि त्योहारों के समय बिजली की आपूर्ति सुचारु रखी जाए। यह काम प्रभावित रहेंगे हरिद्वार(आरएनएस)। बिजली आपूर्ति ठप होने से फोटो कॉपी, कंप्यूटर संबंधित कार्य, कॉमन सर्विस सेंटर, वेल्डिंग, आटा चक्की, लेथ मशीन और अन्य बिजली से संचालित होने वाले कारोबार प्रभावित होंगे। साथ ही बिजली की आपूर्ति बंद होने से बेकरी, कोल्ड ड्रिंक, मिठाई, आईसक्रीम पार्लर, जूस सेंटर, कंफेक्शनरी आदि के छोटे दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ेगा। सहदेवपुर में जारी रहेंगे काम हरिद्वार(आरएनएस)। उपसंस्थान सहदेवपुर पर आठ और 10 अक्तूबर को मरम्मत के काम जारी रहेंगे। आगामी बुधवार और शुक्रवार को भी उपसंस्थान दिन में चार घंटे बंद रहेगा। 10 अक्तूबर को उपसंस्थान पर मरम्मत के काम पूरे होंगे। वर्जन: लोगों को बिजली कटौती की पूर्व में सूचना उपलब्ध कराई गई है। फॉल्ट की मरम्मत के लिए बिजली की सप्लाई बंद की जाती है। गर्मियों और बारिश के सीजन में बिजली का उत्पादन कम होता है। साथ ही बिजली की मांग बढ़ जाती है। इस कारण दिक्कत होती है। रवि कुमार, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *