आज होगा ईवीएम मशीनों का रैंडमाईजेशन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु ईवीएम मशीनों का प्रथम रैंडमाईजेशन 19 जनवरी को अपराह्न 12 बजे एनआईसी कक्ष पौड़ी में किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे ने संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल ऑॅिफसर तथा नोडल ऑफिसर एमसीएमसी को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिये। प्रथम रैंडमाईजेशन में समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु ईएमस साफ्टवेयर के माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का आवंटन किया जायेगा। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों एवं अभ्यार्थियों को अपने आपराधिक विवरणों का प्रकाशन किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के संबंध में एनआईसी कक्ष में ही बैठक आयोजित की जायेगी। आयोजित बैठक में अध्यक्ष/मंत्री/प्रतिनिधियों की उपस्थिति आवश्यक है।